मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

"हिसार चुनाव की खिड़की से ६०० साल की गुलामी का कारन झलकता है"

भ्रष्टाचारियो, अत्याचारियो, दलालों, देशद्रोहियो, पूंजीपतियो, पूंजीवादियो, काले धनकुबेरो, लुटेरो का पर्याय बन चुकी कांग्रेस को १,४९,७८५ वोट मिलना एक दुखद, चिंताजनक, और आश्चर्यजनक घटना है, दुखद क्यों? - बाबा रामदेव जैसे युगपुरुष योगी द्वारा घर घर जनजागरण अभियान चलाने के बाद भी कांग्रेस को १,४९,७८५, वोट मिले,  चिंताजनक क्यों? - यदि देसवासियो की सोच एसी ही रही तो असंभव तो नहीं पर मुस्किल जरुर होगी कांग्रेस के वजूद को पूरी तरह ख़त्म करने में, आश्चर्यजनक क्यों? - कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है अपने कुकृत्यो को लेकर देश को पता चल चूका है देश की दुर्दसा का कारण कांग्रेस है, संसद से लेकर जेल तक देखा जाय तो कांग्रेस को अपनी सफाई में भी कहने के लिए कुछ नहीं बचा है और अपनी सफाई में कांग्रेस भी कुछ नहीं कह रही है हा डरा धमका कर या जुल्म करके लोगो का मुह बंद करने की कोसिस में लगी है इसके बावजूद भी १,४९,७८५ वोट कांग्रेस को मिलना आठवे आस्चर्य के बराबर ही है और आम देसवासियो का खुद पर हो रहे जुल्म के प्रति असम्बेदन हीन होना सोचने पर मजबूर करता है की ६०० साल की गुलामी हमें अपनी ही गलतियो स्वरूप भोगना पड़ा था और उसी गुलामी की अगली कड़ी में हम आज भी गुलाम है और १,४९,७८५ मतदाताओ को अपने सोच पर फिर से सोचना होगा, सच्चाई की जित तो तब होगी जब .. ॐ बंदेमातरम जयहिंद